2024 में भारत में टाटा अल्ट्रोज़ रेसर की कीमत क्या है ? – What is the price of Tata Altroz Racer in India in 2024?

What is the price of Tata Altroz Racer in India in 2024? :7 जून 2024 के दिन टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz Racer कार को लॉन्च करेगा। इस कार की शुरुआती कीमत 10 लाख से ज्यादा और टॉप वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपए हो सकती है। 

टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक कार को 7 जून के दिन लॉन्च करेगा। यह कार hyundai i20 N Line को कड़ी टक्कर देगी। आप 21 हजार रुपये टोकन राशि जमा करके इस कार को बुक कर सकते हो। भारतीय बाजार में इस कार का पिछले साल से इंतजार हो रहा है, लेकिन अब 7 जून को इंतजार खत्म होगा। आपको बता दे Tata Altroz पहले से मार्केट में मौजूद है लेकिन जो लोग परफॉरमेंस ड्राइविंग का मज़ा लेना चाहते है। उसके लिए यह नया एडिसन परफेक्ट विकल्प साबित होगा। आइए देखते है,Tata Altroz Racer की कीमत, फीचर्स के साथ कुछ खास जानकारी।

Tata Altroz Racer specifications 

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में हमें टाटा मोटर्स के लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.3cm का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 16cm डिजिटल मीटर कंसोल, 16 इंच के Alloy Wheels, 6 एयरबैग्स लेदर सीट्स, एम्बिएंट लाइट्स, 8 स्पीकर्स के साथ हरमन ऑडियो सिस्टम, स्मार्ट key और पुश बटन स्टार्ट, सभी डोर्स में पावरविंडो, क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, एयर प्यूरीफायर, 360 डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट, वेंटिलेटेड सीटें और इंटीरियर में भी स्पोर्टी लुक के लिए एक्सटीरियर की तरह कलर कलर एक्सेंट देखने मिलेगे। इस तरह टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में कई सारे फीचर्स देखने मिलेंगे।

Tata Altroz Racer interior

टाटा मोटर्स ने लॉन्च से पहले टीजर वीडियो में इंटीरियर खुलासा किया है। इस कार में डुअल-टोन पेंट थीं देखने मिलता है। इस विडियो में देखने मिलता है, टॉप सेक्शन में ब्लैक और निचले हिस्से में ऑरेंज फिनिश होगी। वही बोनट में ब्लैक फिनिश के साथ छत तक फैली हुई  डुअल व्हाइट स्ट्राइप्स हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑरेंज इंसर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑरेंज स्टिचिंग, या 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर मिलेगा और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधा शामिल है। 

Tata Altroz Racer interior

Tata Altroz Racer engine 

बात करे टाटा अल्ट्रोज़ रेसर के इंजन की तो हमें इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन देखने मिलेगा। यह 199cc का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 120PS का पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। गियरबॉक्स की बात करे तो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने मिलेगा। जो लोग हाई परफॉरमेंस ड्राइविंग पसंद करते है, इस लोग के लिए यह कार परफेक्ट विकल्प साबित होगी। 

Tata Altroz Racer engine  specification

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल
पावर120 PS
टॉर्क170 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल
ड्राइवट्रेनफ्रंट-व्हील ड्राइव
ईंधन टैंक क्षमता40 लीटर

Tata Altroz Racer mileage

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर 18.1 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल माइलेज देगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह कार मात्र 9 सेकंड में 0 से 100 Kmph की स्पीड तक पहुँच जाती है। वहीं इस कार की टॉप स्पीड 170 kmph देखने मिलेगी। 

विशेषताविवरण
ईंधन प्रकारपेट्रोल
माइलेज (ARAI)18.1 kmpl
0-100 kmph का समय9 सेकंड (अनुमानित)
टॉप स्पीड170 kmph (अनुमानित)

Tata Altroz Racer colours

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में हमें तीन कलर ऑप्शन देखने मिलते है। जिसमे एटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट और प्योर ग्रे शामिल है। इस कार को टाटा मोटर्स R1, R2 और R3 के साथ तीन वेरिएंट में पेश कर सकता है।  

Tata Altroz Racer launch date & Bookings

टाटा मोटर्स की यह कार 7 जून 2024 की भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। अगर आप भी इस कार को बुकिंग करना चाहते हो तो आप 21 हजार रुपए का टोकन अमाउंट पर भारत में बुक कर सकते हो। ज्यादा जानकारी के लिए टाटा मोटर्स की वेबसाइट या फिर अपनी नजदीकी टाटा मोटर्स के शोरूम की मुलाकात ले सकते है। 

What is the price of Tata Altroz Racer in India in 2024?

बात करें कीमत की तो अभी तक टाटा मोटर्स ने ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन कुछ टॉप ऑटोमोबाइल  वेबसाइट की माने तो टाटा अल्ट्रोज़ रेसर भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा और टॉप वेरिएंट की कीमत 11.50 लाख रुपये हो सकती है। 7 जून को कन्फर्म कीमत अनाउंसमेंट होगी।

Tata Altroz Racer automatic

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर खास हाई परफॉरमेंस ड्राइविंग के लिए बनाया गया है। इस कार मे सिफ़ मेन्यूल गियरबॉक्स देखने मिलेगा। यानि की टाटा मोटर्स इस कार का ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट को लॉन्च नहीं करेगा।

Hyundai i20 N Line को मिलेगी कड़ी टक्कर 

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर मार्केट में मार्केट में आते ही Hyundai i20 N Line को कड़ी टककर देगी। साथ ही मारुति सुजुकी बलेनो RS, फॉक्सवैगन पोलो TSI जैसी कार के साथ मुकाबला होगा। 

FaQ 

 क्या अल्ट्रोज़ रेसर आ रही है?

लंबे इंतजार के बाद टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ रेसर की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। अल्ट्रोज़ रेसर 7 जून 2024 के दिन  कीमत के खुलासा के साथ लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले  वेरिएंट, कलर ऑप्शन, फीचर्स का खुलासा हो चुका है। जिसको  इस आर्टिकल में देख सकते है। 

अल्ट्रोज़ रेसर टर्बो की कीमत क्या है?

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख से शुरुआत होगी। वही टॉप वेरिएंट की कीमत 11.50 लाख रुपए होगी.

क्या अल्ट्रोज़ रेसर 4 सिलेंडर है?

नहीं, अल्ट्रोज़ में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल 3-सिलेंडर (120 PS/170 Nm) इंजन देखने मिलता है। 

क्या अल्ट्रोज़ एक लग्जरी कार है?

हा,अल्ट्रोज़ अपने आकर्षक लुक के साथ बाहरी और इंटीरियर डिजाइन  इस कार को लग्जरी कार बनाता है।

आज के आर्टिकल में हमने टाटा अल्ट्रोज़ रेसर की कीमत इंटीरियर,कलर और फीचर्स की जानकारी प्रदान कड़ी है। अगर आप हाई परफॉरमेंस ड्राइविंग पसंद करते है, तो यह कार आपके लिए परफेक्ट विकल्प साबित हो सकती है। आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों और परिवार मे जरूर शेयर करें। इस तरह ऑटोमोबाइल न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 

4 thoughts on “2024 में भारत में टाटा अल्ट्रोज़ रेसर की कीमत क्या है ? – What is the price of Tata Altroz Racer in India in 2024?”

Leave a Comment