हुंडई क्रेटा की ख़रीद पर मिलने वाले फ़ायदे जानिए hyundai creta petrol on road price कितनी 

आज हम आपके पास फिर एक शानदार कार लेकर आए है। जो कई लोगों की पसंदीदा कार रही है। हम बात कर रहे हैं hyundai creta की जो लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। मीडियम बजट में यह एक शानदार कार है। जो एक शानदार एसयूवी का मजा देती है। आज हम यहां पर क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की बात करेंगे क्या आप जानते हैं hyundai creta petrol on road price कितनी है। 

और हुंडई क्रेटा के कौन-कौन से वेरिएंट मार्केट में अवेलेबल है। और उसमें कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं अगर आप जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहिए हम आज आपको हुंडई क्रेटा के शानदार फीचर्स, माइलेज, और प्राइस के बारे में बताएंगे। 

hyundai creta petrol on road price

hyundai creta petrol on road price

hyundai creta के बेस मॉडल की कीमत 12.82 लाख से शुरु होती है। और टॉप मॉडल की कीमत 23.93 लाख तक जाती है। ये 28 वेरिएंट में अवेलेबल है। इस में इंजन विकल्प की बात करे तो तुम 1482cc  से 1497cc तक का एंजिन मिलता है, और ट्रांसमिशन दो विकल्प में आते हैं। ऑटोमेटिक और मैनुअली. 

hyundai creta petrol on road price and Mileage

ModelFuelMileagePrice
Creta E (Base Model)Petrol17.4 kmpl₹ 11 Lakh
Creta EXPetrol17.4 kmpl₹ 12.21 Lakh
Creta E Diesel (Base Model)Diesel21.8 kmpl₹ 12.56 Lakh
Creta SPetrol17.4 kmpl₹ 13.43 Lakh
Creta EX DieselDiesel21.8 kmpl₹ 13.79 Lakh
Creta S (O)Petrol17.4 kmpl₹ 14.36 Lakh
Creta S DieselDiesel21.8 kmpl₹ 15 Lakh
Creta SXPetrol17.4 kmpl₹ 15.30 Lakh
Creta SX DTPetrol17.4 kmpl₹ 15.45 Lakh
Creta S (O) iVTPetrol17.7 kmpl₹ 15.86 Lakh
Creta S (O) DieselDiesel21.8 kmpl₹ 15.93 Lakh
Creta SX TechPetrol17.4 kmpl₹ 15.98 Lakh
Creta SX Tech DTPetrol17.4 kmpl₹ 16.13 Lakh
Creta SX (O)Petrol17.4 kmpl₹ 17.27 Lakh
Creta SX (O) DTPetrol17.4 kmpl₹ 17.42 Lakh
Creta S (O) Diesel ATDiesel19.1 kmpl₹ 17.43 Lakh
Creta SX Tech iVTPetrol17.7 kmpl₹ 17.48 Lakh
Creta SX Tech DieselDiesel21.8 kmpl₹ 17.56 Lakh
Creta SX Tech iVT DTPetrol17.7 kmpl₹ 17.63 Lakh
Creta SX Tech Diesel DTDiesel21.8 kmpl₹ 17.71 Lakh
Creta SX (O) iVTPetrol17.7 kmpl₹ 18.73 Lakh
Creta SX (O) DieselDiesel21.8 kmpl₹ 18.85 Lakh
Creta SX (O) iVT DTPetrol17.7 kmpl₹ 18.88 Lakh

hyundai creta petrol car Engine specification

हुंडई क्रेटा के इंजन की बात करें 1.5 l U2 CRDi दिया गया इंडिया गया है। और इसके अलग-अलग वेरिएंट में 1482 cc से लेकर 1492 cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 117 kW (116 PS) तक का पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह डीजल इंजन, पेट्रोल दोनों वेरिएंट में मिलती है। इंजन ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमेटिक दोनों तरह के वेरिएंट में मिलती है.

साथ ही इसमें फ्रंट व्हील और बैक व्हील में चारों में डिस्क ब्रेक दी गई है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 50 लीटर का फ्यूल टैंक दी गई है। इसमें चारों व्हील्स ट्यूबलेस है। और एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। जो एक अच्छी बात है। 

hyundai creta petrol Features

बात करें गाड़ी के फीचर्स की तो इसमें शानदार फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसके अलग-अलग वेरिएंट में थोड़ा डिफरेंट है। लेकिन फिर भी हम यहां पर मिलने वाला कुछ फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। जैसे की USB चार्जिंग पोर्ट और बैक सीट में भी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कप होल्डर, की लेस एंट्री, स्मार्ट की और पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग मिरर जैसा फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

साथी कुछ वेरिएंट में सनरूफ, मैन्युअल और ऑटोमेटिक AC इसका कुछ वेरिएंट में वॉइस इनेबल स्मार्ट सनरूफ भी देखने को मिलता है। स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग, तीन तरह के ड्राइविंग मोड़, ग्लो कूलिंग बॉक्स, सनग्लास होल्डर, जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। 

hyundai creta petrol on road price

hyundai creta petrol safety Features

हुंडई क्रेटा के सेफ्टी फीचर्स मामले में भी शानदार है। आईए जानते हैं इस कार के सेफ्टी फीचर्स जिसमें 6 एयरबैग, कुछ वेरिएंट में और बेस वेरिएंट में ड्राइवर और पैसेंजर एयरवेज ही दिया गया है। साथी दूसरे सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजर, हिल स्टार्ट कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मैनेजिंग सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इमरजेंसी स्टॉप सिगनल, इंपैक्ट ऑटो डोर लॉक सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

साथी ही ड्राइविंग पावर विंडो, सेंट्रल लॉक सिस्टम, हाइट एकजैसेबल फ्रंट सीट बेल्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा डायनेमिक गाइडेंस के साथ, ड्राइव रिव्यू मॉनिटरिंग सिस्टम, और कुछ वेरिएंट में एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम भी दिया गया है। इस तरह के शानदार फीचर्स हमें देखने को मिलेंगे। 

FAQ

हुंडई क्रेटा का डाउन पेमेंट कितना है?

क्रेटा के डाउन पेमेंट की बात करें तो इसके बेस मॉडल का डाउन पेमेंट 1.72 लाख रुपए डाउन पेमेंट है। और बैंक की ओर से 9:30% ब्याज दर के साथ 11 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। इसका मतलब यह है। हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए आपको 1.72 लाख रुपए तक की कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि यह कीमत समय के साथ बदल भी सकती है। 

हुंडई क्रेटा पेट्रोल वेरिएंट है क्या?

हुंडई क्रेटा मैं तीन इंजन विकल्प है। पहले 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल के साथ, दूसरा 1.5 लीटर डीजल मैन्युअल और ऑटोमेटिक के साथ और तीसरा 1.5 टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है। 

हुंडई क्रेटा की टॉप मॉडल की प्राइस किया है?

क्रेटा की प्राइस की बात करें तो हर एक सिटी में थोड़ी बहुत चेंज हो सकती है। लेकिन हम आपके यहां पर नई दिल्ली की कीमत बता रहा है। क्रेटा की शुरुआती मॉडल की प्राइस 11लाख रुपए से स्टार्ट होती है। और इसका टॉप मॉडल की प्राइस 20.20 लाख तक जाती है। हालांकि समय के साथ इसकी प्राइस बढ़ सकती है। 

हुंडई क्रेटा पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज कितना है?

क्रेटा के माइलेज की बात करें तो इसके वेरिएंट के ऊपर आधारित है। 17किमी प्रति लीटर से 21 प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। हालांकि आप कहां पर ड्राइव करते हैं। उसके ऊपर भी थोड़ा बहुत आधारित है। सिटी में यह थोड़ा कम माइलेज देती है। और इसकी फ्यूल कैपेसिटी भी 50 लीटर की है।

आज कम ब्लॉग में हमने आपको हुंडई क्रेटा के बारे में न्यूज़ दी है। जैसे की हुंडई क्रेटा की ऑन रोड प्राइस, माइलेज, सेफ्टी फीचर्स, इंटीरियर, के बारे में बताया है। उम्मीद है आपको  यह ब्लॉक पढ़कर कार के बारे में आपका ज्ञान बढ़ा होगा।अगर आपको पसंद आया हो तो आगे अपने दोस्तों को शेयर कीजिए।और ऐसी ही शानदार ऑटोमोबाइल की न्यूज़ जानने के लिए हमसे जुड़े रहे। 

इसे भी पढ़े

Leave a Comment