What is the price of Fronx Velocity Edition?-Fronx Velocity Edition की कीमत क्या है?

What is the price of Fronx Velocity Edition?- नई कार की बात आती है,तब हमारे मन में कई सवाल आते है। इस सवाल में कार की कीमत कितनी होगी, क्या इस कार को हम खरीद सकते है जैसे सवाल शामिल है। इस सवाल का सही उतार खोजना जरूरी है। इस तरह हम इस आर्टिकल में मारुति सुजुकी Fronx Velocity Edition की कीमत, माइलेज, इंजन, स्पेसिफिकेशन के साथ इंटीरियर की बात करेंगे। इस आर्टिकल को पूरा पढे आपको पता चल जायेगा यह कार आपके लिए सही है या नहीं।    

What is the price of Fronx Velocity Edition?

मारुति सूजिकी Fronx Velocity Edition की एक्स-शोरूम कीमत 7.29 lakh रुपये है। लेकिन यह कार फीचर्स के मामले में 10 लाख की कार को कड़ी टक्कर देते है। आइए इस कार के फीचर्स पर एक नजर डालते है।

Fronx Velocity Edition All Variant & Price 

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Sigma Petrol MT₹7.29 लाख
Sigma Petrol AMT₹7.69 लाख
Delta Petrol MT₹8.19 लाख
Delta Petrol AMT₹8.59 लाख
Zeta Petrol MT₹8.99 लाख
Zeta Petrol AMT₹9.39 लाख
Alpha Petrol MT₹9.79 लाख
Alpha Petrol AMT₹10.19 लाख
Sigma CNG MT₹7.99 लाख
Delta CNG MT₹8.49 लाख
Zeta CNG MT₹8.89 लाख
Alpha CNG MT₹9.29 लाख
Delta CNG AMT₹9.09 लाख
Zeta CNG AMT₹9.49 लाख
Alpha CNG AMT₹9.89 लाख

Fronx Velocity Edition specification

बात करे स्पेसिफिकेशन की तो हमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, पावर विंडो, पावर-एडजस्टेबल ORVMs, की-लेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट के साथ सुरक्षा के लिए डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे कहीं सारे फीचर्स नीचे टेबल में देख सकते है। यह फीचर्स हमने मारुति सुजुकी की ओफिशल वेबसाइट से लिए है।

फीचर्सविवरण
इंजन1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल
पावर89 bhp (NA), 99 bhp (टर्बो)
टॉर्क113 Nm (NA), 148 Nm (टर्बो)
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT (NA), 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टर्बो)
ईंधनपेट्रोल (CNG विकल्प NA में उपलब्ध)
माइलेज20.5 kmpl (NA MT), 20.1 kmpl (NA AMT), 18.2 kmpl (टर्बो MT), 21.7 kmpl (टर्बो AT)
डायमेंशन3930mm x 1775mm x 1550mm
व्हीलबेस2520mm
ग्राउंड क्लीयरेंस180mm
बॉडी स्टाइलSUV
सीटिंग कैपेसिटी5
सस्पेंशनफ्रंट: मैकफर्सन स्ट्रट, रियर: टॉरशन बीम
ब्रेकफ्रंट: डिस्क, रियर: ड्रम
टायर205/60 R16
फीचर्सLED हेडलैंप्स, LED DRLs, 16-इंच अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC vents, वायरलेस चार्जिंग, पावर विंडो, पावर मिरर, की-लेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, ABS, EBD, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, 6 एयरबैग

Fronx Velocity Edition इंटीरियर फीचर्स

हमे इंटीरियर फीचर्स में ब्लैक फैब्रिक सीटिंग, डोर ट्रिम्स पर ब्लैक और रेड इंसर्ट, फ्रंट सीट हेडरेस्ट, रियर सीट हेडरेस्ट, मैनुअल एयर कंडीशनिंग,पावर विंडो (सभी दरवाजे), सेंट्रल लॉकिंग, पावर स्टीयरिंग, टिल्टिंग स्टीयरिंग व्हील, 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ), हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, डुअल एयरबैग जैसे इंटीरियर फीचर्स देखने मिलते है। 

What is the price of Fronx Velocity Edition?
What is the price of Fronx Velocity Edition?

Fronx Velocity Edition engine

इस कार में हमे दो इंजन ऑप्शन मिलते है। जिसमे 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। 

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 89 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन में 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ मार्केट मे मोजूत है। Fronx Velocity Edition के सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस (O) वेरिएंट में इस इंजन का विकल्प मिलता है। साथ ही यह इंजन CNG विकल्प में भी मौजूद है, जिसमे 77 bhp पावर और 98.5 Nm टॉर्क देखने मिलता है। 

1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 99 bhp पावर और 148 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन में 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मार्केट मे मोजूत है। Fronx Velocity Edition के Zeta, Alpha और Alpha+ इस इंजन का विकल्प मिलता है।

 Fronx Velocity Edition माइलेज

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट के मैनुअल गियरबॉक्स वाले में 20.5 kmpl और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 20.1 kmpl की माइलेज देखने मिलती है। 

1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वेरिएंट के मैनुअल गियरबॉक्स वाले में 18.2 kmpl और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 21.7 kmpl की माइलेज देता है। Fronx Velocity Edition CNG वेरिएंट में 28.51 km/kg की माइलेज देता है। 

आपको बता दे माइलेज विभिन्न जगह अलग-अलग हो सकती है। आप माइलेज को ज्यादा इंपोर्टेंट देते हो तो आपके लिए 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट बेस्ट विकल्प रहेगा। लेकिन परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों इंपोर्टेंट है, तो टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक बेस्ट विकल्प रहेगा। 

Fronx Velocity Edition Brake

इस कार में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक देखने मिलती है। ब्रेक मे हमे ABS (Anti-lock Braking System),EBD (Electronic Brakeforce Distribution) और BA (Brake Assist) जैसे फीचर्स देखने मिलते है। 

Fronx Velocity Edition कलर ऑप्शन

Fronx Velocity Edition में 6 कलर ऑप्शन देखने मिलता है। जिसमें Splendid White, Earthen Brown, Blaze Orange, Sizzling Red, Granite Grey और Deep Blue कलर शामिल है। 

Fronx Velocity Edition Rivals

Fronx Velocity Edition मार्केट में आते ही अपने ही  Toyota Taisor को कड़ी टक्कर देगी। साथ ही Kia Sonet, Hyundai Venue,Tata Nexon, Mahindra XUV 3XO, Renault Kiger, Nissan Magnite, Maruti Brezza, Citroen C3 और Hyundai Exter को भी टक्कड़ मिलेगी।

Faq

Fronx Velocity Edition क्या है?

यह Fronx का एक स्पेशल एडिशन है जिसमें कुछ अतिरिक्त कॉस्मेटिक फीचर्स और एक्सेसरीज़ शामिल हैं। यह 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और CNG इंजन विकल्पों में उपलब्ध है।

क्या Fronx Velocity Edition CNG में उपलब्ध है?

हाँ, यह 1.2L NA CNG इंजन विकल्प में उपलब्ध है।

Fronx Velocity Edition में क्या नया है?

इसमें सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ अतिरिक्त फीचर्स हैं, जैसे की
फ्रंट बम्पर, ग्रिल, हेडलाइट्स और व्हील वेल्स पर कॉन्ट्रास्टिंग गार्निश, स्पोर्टी डेकल्स,16इंच के अलॉय व्हील्स, ब्लैक रूफ, डुअल-टोन इंटीरियर, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ।

क्या Fronx Velocity Edition में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प है?

हाँ, यह 1.2L NA Petrol और 1.0L Turbo Petrol दोनों इंजन विकल्पों में 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

क्या Fronx Velocity Edition में सनरूफ है?

हाँ, यह 1.0L Turbo Petrol AT वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ के साथ आता है।

आज के आर्टिकल में हमने Fronx Velocity Edition की कीमत इंटीरियर,कलर और फीचर्स की जानकारी प्रदान की है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों और परिवार मे जरूर शेयर करें। इस तरह ऑटोमोबाइल न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 

यह भी पढे :

2 thoughts on “What is the price of Fronx Velocity Edition?-Fronx Velocity Edition की कीमत क्या है?”

Leave a Comment