क्या आप लंबी दूरी के लिए टाटा नेक्सन इवी खरीद सकते हैं?- आए जानते है Tata Nexon Electric Mileage

टाटा नेक्सॉन एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार है। और भारत में सब से ज्यादा पसंद किए जाने वाली कार में से एक है। यह कार की बात करे तो इसमे ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स मिल रहे है।Tata Nexon Electric Mileage के मामले भी किसीसे पीछे नहीं हे। EV  कार हो ने के नाते पेट्रोल या डीजल वाली कारो के मुकाबले कम खर्चा देती है। हाल ही में लॉन्च हुई नेक्सॉन एव के डिजाइन में अपडेट मिले है। जो इस कार को और भी आकर्षक बनाते है। 

टाटा नेक्सॉन दो अलग -अलग बैटरी रेन्ज के ऑप्शन के साथ मिलेगी है। आए आज हम जानते है। tata nexon electric mileage, वेरिएंट, स्पीड, प्राइस और दूसरी कुछ जानकारी।  

Tata Nexon Electric Mileage And Price

टाटा नेक्सॉन इवी की शुरुआती कीमत 14.49 लाख से शुरु होकर 19.49 लाख तक जाती है। यह शोरुम कीमत है। और ऑन -रोड कीमत आपके सिटी के अनुसार थोडी अधिक हो सकती है। आपको टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार के अलग -अलग वेरिएंट और उसकी कीमत नीचे दिए में दी गई है।

टाटा नेक्सॉन इवी को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया जाता हे। और माइलेज की बात करे तो मिड रेंज मॉडल जो 30 kwh की बैटरी पैक है। यह फुल चार्ज में 325 किलोमीटर तक चल सकती हे। और लॉन्ग रेंज मॉडल जो 40.5 kwh की बैटरी पैक है। यह फुल चार्ज में 465 किलोमीटर का माइलेज देती है।  

VariantRangeEx-Showroom Price
Creative Plus (Base Model)325 kmRs. 14.49 Lakh
Fearless325 kmRs. 15.99 Lakh
Fearless Plus325 kmRs. 16.49 Lakh
Fearless LR465 kmRs. 16.99 Lakh
Fearless Plus S325 kmRs. 16.99 Lakh
Empowered325 kmRs. 17.49 Lakh
Fearless Plus LR465 kmRs. 17.49 Lakh
Fearless Plus S LR465 kmRs. 17.99 Lakh
Empowered Plus LR465 kmRs. 19.29 Lakh
Empowered Plus LR Dark (Top Model)465 kmRs. 19.49 Lakh

Tata Nexon Electric Car Specification

टाटा नेक्सॉन इवी के विशेषता की बात करे तो यह कार दो अलग -अलग बैटरी केपेसिटी के ऑप्शन में आती है। लॉन्ग रेंज 40.5kwh और मीडियम -रेंज 30.2kwh.बैटरी लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ अवेलेबल है। 

टाटा नेक्सॉन इवी कार में मोटर की बात करे तो 3 -फेज़ परमेन्ट मैगनेट सिंक्रोनस  मोटर है। और पावर की बात करे तो 127 kw मिड -रेंज और 143 kw लॉन्ग -रेंज पावर की केपेसिटी है। कार के टॉर्क की बात करे तो 245 NM टॉर्क पैदा करती है। कार के स्पीड की बात करे तो 150 किमी प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड है। 

टाटा नेक्सॉन इवी के अन्य विशेषता की बात करे तो कार के अंदर 5 लोग आराम से बैठ सकते है। कार के ट्रान्समिसन की बात तो ऑटोमैटिक है। कार में 6 एयर बैग्स सेफ्टी के लिये दिये गए है। 

 

Tata Nexon Electric Car Features

टाटा नेक्सॉन इवी के फीचर्स की बात करे तो ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट, 26.03 सेमी HD टचस्क्रीन एफोटेन्मेंट सिस्टम, रेन -सेसिंग वाइपर्स, LED हैंडलैप और टेललैंप, डायमंड कट अलॉय व्हील, जैसे कई शानदार फीचर इसमे दिए गए है। यह फीचर्स कार को बहेतरीन और आकर्षक बनाते है।

Tata Nexon Electric Car Variants

टाटा नेक्सॉन एव को भारत में  कई वेरिएंट में पेश किया गया है। जिन्हे मुख्य तीन वेरिएंट में बाटा गया है जो इस तरह से है।  क्रिएटिव, फीयरलेस और एम्पावर्ड, हर केटेगरी में दो बैटरी ऑप्शन मिलते है। मिड रेंज बैटरी और लोग रेंज बैटरी आया तिने वेरिएंट के फर्क को समाज ते है। 

Creative Variant

यह कार इसमें  ऑटोमैटिक कलयेमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन सिस्टम, और दो एयरबैग्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते है अगर आप मीडियम बजेट की कार ढूंढ रहे हैं।  तो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। 

Fearless Variant

क्रिएटिव वेरिएंट के मुकाबले इसमें कुछ जयदा फीचर्स मिलते है। जैसे सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, और 6 एयरबैग्स इस हिसाब से यह कार बहोत फायदे मंद है। 

Empowered Variant

यह सबसे फीचर लोडेड वेरिएंट है। जीसमे जेडबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और लेटेस्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलोजी मिलती है। अगर आप कम कीमत में प्रीमियम कार का मजा लेना चाहते हैं। तो आपके लिए यह एक शानदार कार हो सकती है। 

Tata Nexon Electric Car Colors

टाटा नेक्सॉन इवी को भारत मे दो अलग -अलग जेंडर में पेश किया जाता है-रेगुलर नेक्सॉन इवी और नई नेक्सॉन इवी मैक्स। दोनो मॉडल के लिए कलर ऑप्शन थोडे अलग है। 

रेगुलर टाटा नेक्सॉन इवी कार इसके कलर के हिसाब से बहुत खुबसूरत और आकर्षक लगती है। कार के कलर्स की बात करे तो प्रिस्टीन वाइट, ग्रे, ऑरेंज, डीपब्लू जैसे कलर में यह कार उपलभ्द है। और नई नेक्सॉन इवी मेक्स के कलर्स की बात करे तो ग्रे, वाइट, और ब्लैक कलर में यह कार मिलती है। ये कलर सिर्फ नेक्सॉन इवी मेक्स कार के लिए उपलब्ध है।  

FAQ 

टाटा नेक्सॉन इवी की माइलेज कितनी है ?

टाटा नेक्सॉन इवी के माइलेज की बात कर तो इसका बेस मॉडल 325 km और इसका टॉप मॉडल 465 km तक की माइलेज देती है

क्या टाटा नेक्सॉन इवी एक 7 सीटर कार है ?

नहीं ,टाटा नेक्सॉन इवी 7 सीटर कार नहीं है। यह 5 सीटर कार है। 

टाटा नेक्सॉन इवी की बैटरी क्षमता क्या है ?

टाटा नेक्सों एव में दो तरह के बैटरी ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जिसमें 30.2kwh.की बैटरी और 40.5kwh की बैटरी ऐसे दो तरह के बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। जो आप अपने हिसाब से मॉडिफाइड करवा सकते हैं। 

आज के आर्टिकल में हमने आपको टाटा नेक्सॉन इवी कार के बारे में जानकारी दी है। हमने आपको कार की कीमत, माइलेज, वेरिएंट और विशेषता के बारे बताया। हमारी यह जानकारी आपको पसद आयी हो तो अपने दोस्तो को शेयर करे। और इस तरह के ऑटोमोबाइल के न्यूज़ जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे  हम आपको आगे भी इसी तरह की कार से जुडी जानकारी देते रहेगे। 

यह भी पढे:

1 thought on “क्या आप लंबी दूरी के लिए टाटा नेक्सन इवी खरीद सकते हैं?- आए जानते है Tata Nexon Electric Mileage”

Leave a Comment