Upcoming compact SUVs under 10 lakh: पिछले कुछ साल में SUV कार लोगो की पहली पसंद बनती जा रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियां अपनी अलग-अलग मॉडल की कार लॉन्च करने जा रही है। आज हम आप को Upcoming compact SUVs under 10 lakh के बारे में बात करने वाले है। जिसे आप को कार पसंद करने में आसानी होगी।
1 Tata Altroz Racer
टाटा मोटर की बात करे तो इस साल 7 जून 2024 को Tata Altroz Racer कार लॉन्च करने जा रही है। इस की कीमत 10 लाख और टॉप वेरिएंट 11 तक हो शक्ति है। 21 हजार रुपये दे के कोई भी बुक करवा सकता है। Tata Altroz Racer कार को आप के नजदीकी टाटा मोटर्स के शोरूम में बुक करवा सकते है।
बात करे कार के फीचर की तो लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंफोटेनमेंट डिस्प्ले,16 इंच के Alloy Wheels,360 डिग्री कैमरा ,वेंटिलेटर सीटें, 6 एयरबैग, और इंटीरियर में भी स्पोर्टी लुक देखने को मिलेगा। इस में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन। 120 ps का पावर जनरेट करेगी और 170 Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। मेन्युअली गियरबॉक्स और 40 लीटर ईंधन टैंक भी मिलेगा।
2 Tata Punch Facelift
टाटा मोटर्स इस साल अपनी Tata Punch Facelift को लॉन्च करने जा रहा है। मिडिया रिर्पोट के मुताबिक Tata Punch Facelift कार नवम्बर 2024 तक लॉन्च की जाएगी। इस कार की कीमत की बात करे तो 6 से 11 बताई जा रही है। Punch Facelift के इस मॉडल में कई नए फीचर मिलेंगे।
फीचर की बात करें तो 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, अलॉय व्हील, रियल पार्किंग सेंसर डिजिटल मीटर जैसे कई नए फीचर मिलेंगे साथ ही सनरूफ, LED लाइट, क्रूज कंट्रोल,डिजिटल मीटर, जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। पावरट्रेन की बात करे तो 1.2 लीटर 3 सिलेंडर NA पैट्रोल इंजन दिया गया है। 86 bhp की पावर और 113Nm की टॉर्क जनरेट की क्षमता है।
3 skoda compact suv
skoda अपनी compact suv कार को मार्च 2025 तक लॉन्च कर शक्ति है। इस की कीमत 10-11 लाख तक का शुरुआती मॉडल हो शक्ति है। यह कीमत शुरुआती 1.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के लिए है। टॉप मोडल की कीमत 20 लाख तक होगी। 113 bhp का पावर और 178nm टॉर्क पावर देगा।
गाड़ी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, 6-स्पीड मेन्युअल गेयरबॉक्स,6- स्पीड टॉर्क कन्वर्टर जैसी खुबिया मिलेगी।
4 Nissan magnite facelift
Nissan magnite facelift कार दिसम्बर 2024 से 2025 की शुरुआत में लॉन्च करेगा। इस कार की संभावित कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 11.30 लाख रुपये तक अलग-अलग मॉडल के मुताबिक होगी। इसमें 1.0 लीटर इंजन होगा जो 71 bhp की पावर और 100 Nm का पावर टॉर्क जनरेट होगा।
इसमें CVT ऑटोमेटिक गियर बॉक्स, 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन दिया जाएगा। फीचर्स की बात करे तो 8-इंच की टचस्क्रीन इंफोटमेंट क्लस्टर,ऑटोमेटिक AC यूनिट,पुश बटन स्टार्ट,ऑटो डिमिंग IRVM, 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई और फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही LED सिग्नेचर, फ्रंट और रियर बम्पर में भी नया अपडेट मिलेगा, हेडलैम्प क्लस्टर, अलॉय व्हील, नई कलर स्कीम जैसे अपडेट किया है।
5 MG compact suv
Mg compact suv कार 2024 या 2025 के शुरुआती महीने में लॉन्च कर सकता है। Mg भारत में एक नए छोटी suv कार लाने की तैयारी कर रहा है। MG कंपनी ने अपनी नई suv कार का डिजाइन भी पेटेंट कराया है। मिडिया रिर्पोट के मुताबिक 3- स्पोक स्टीयरिंग व्हील,10.25 इंच की ड्यूल स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा,एक रिव्यू कैमरा, एडजेस्टेबल सीट,पार्किंग सेंसर जैसी कए खुबिया मिलेगी।
6 New Gen Hyundai Venue
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक New Gen Hyundai Venue 2025 लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी वेन्यू का नए मॉडल के ऊपर काम कर रही है। Venue के इस नए वेरिएंट छोटे मोठे बदलाव की संभावना है। जैसे की 360 -डग्री कैमेरा, वेंटीलेटड सीटे,अलॉय व्हील,गाड़ी के डेस्क बोर्ड में चंजिस,एंटी लोक ब्रोकिंग सिस्टम, पार्किंग सेंशर, जैसे कए नए फीचर देखने को मिल शक्ति है।
7 Kia Clavis SUV
Kia अपनी नए Clavis SUV कार इस साल में दिसंबर 2024 लॉन्च करने जा रही है। इस के अलग अलग वेरियंट की कीमत 6 लाख से लेकर 10 लाख तक है। कम कीमत में KIA एक अच्छी गाड़ी लॉन्च करने जा रही है। इस में ड्यूल स्क्रीन सेटअप किया गया है, इंस्ट्रूमेंट यूनिट और इंफोटमेंट साथ है। एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिया गया है। ऑटोमेटिक क्लीमेंट कंट्रोल ,पैनोरमिक सनरूफ, 16 इंच के डायमंड कैट,अलॉय व्हील ,फ्रंट में वेंटिलेशन सिस्टम जैसे फीचर मिलगे।
अगर बात करे इस के फीचर की तो 360 डिग्री कैमेरा,ADAS सेफ्टी भी मिलेगी,और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स,LED लाइट, 6 ऐरबेग, रियल डिस्क ब्रेक, क्लीमेंट कंट्रोल सिस्टम, लेधर की सीटे, कई ड्राइव मोड़, जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे। कम कीमत में कए सारे फीचर मिलने वाले है।
Faq
भारत में सस्ती SUV कार कौन सी है?
वैसे तो भारत में एक से बढ़कर एक एसयूवी कार है। लेकिन सस्ती स्वीकार की बात करें तो इस लिस्ट में निशान मेगना को शामिल किया जा सकता है। जो सिर्फ ₹6 लाख रुपए से स्टार्ट होती है। जिसमें 1.0 लीटर और 3 सिलेंडर नेचरली स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। और 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
टाटा मोटर्स की सबसे अच्छी एसयूवी कौन सी है?
वैसे तो टाटा मोटर्स के पास एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी कार है। लेकिन टाटा मोटर्स की सबसे अच्छी कारों की बात करें तो टाटा टाटा नेक्सॉन सबसे अच्छी कार में से एक है। टाटा मोटर्स ने इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट भी लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख से स्टार्ट होती है। और टॉप वेरिएंट की कीमत 15.80 लाख तक की है.
महिंद्रा कंपनी की सस्ती एसयूवी कार कौन सी है?
महिंद्रा कंपनी की सबसे सस्ती कर 7.50 लाख एस से शुरू होती है। XUV 3XO की कीमत है। और महिंद्रा की दूसरी कार XUV400 की कीमत 15.50 लाख है।
आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको Upcoming compact SUVs under 10 lakh की बात की है। इस आर्टिकल में हमने 7 कार की जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
यह भी पढे:
2 thoughts on “इस साल की Upcoming compact SUVs under 10 lakh आइए जानते है प्राइस, फीचर्स और लुक”