सुरक्षित सफर का वादा –  हुंडई वेन्यू, चलिए जाने hyundai venue on road price कितनी है।

आज हम आपको हुंडई मोटर कार के बारे में थोड़ी जानकारी देंगे जो कम बजट में एक शानदार कार हो सकती है। वैसे तो हुंडई के पास एक से बढ़कर एक शानदार कार है।  लेकिन वेन्यू की बात ही कुछ और है। हम आपको आज hyundai venue on road price और उसके माइलेज के बारे में जानकारी देंगे। 

वैसे तो गाड़ी लुक के मामले में भी शानदार है। और गाड़ी का इंटीरियर भी शानदार है।  शायद यही बात है. के लोग हुंडई वेन्यू को पसंद करते हैं। सायद इसीलिए हुंडई वेन्यू की डिमांड मार्केट में बढ़ी है। आईए जानते हैं. hyundai venue शानदार फीचर के बारे में। 

hyundai venue on road price 

Hyundai venue car की शुरुआती शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपए  तक है और टॉप मॉडल की कीमत 13.48 लाख तक जाती है। ऑन-रोड कीमत में रोड-टेक्स, बीमा और अन्य चार्जस शामिल हो जाते है, जो शहर के अनुसार अलग-अलग होते है।

आप अपनी पसंद का वेरिएंट चुनकर अपने नजदीकी किसी हुंडई शोरूम से सपर्क कर सकते है। या hyundai आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑन -रोड कीमत पता कर सकते है। 

वेरिएंटइंजन एक्स-शोरूम कीमत (₹)
वेन्यू ई1197 सीसी, पेट्रोल7.94 लाख
वेन्यू एस1197 सीसी, पेट्रोल9.11 लाख
वेन्यू एस ऑप्शनल1197 सीसी, पेट्रोल9.89 लाख
वेन्यू एग्जीक्यूटिव टर्बो998 सीसी, पेट्रोल10 लाख
वेन्यू एस ऑप्शनल नाइट1197 सीसी, पेट्रोल10.12 लाख
वेन्यू एस ऑप्शनल टर्बो998 सीसी, पेट्रोल10.40 लाख
वेन्यू एस प्लस डीजल1493 सीसी, डीजल11.05 लाख
वेन्यू एसएक्स1197 सीसी, पेट्रोल11.20 लाख
वेन्यू एसएक्स ड्यूल टोन1197 सीसी, पेट्रोल11.38 लाख
वेन्यू एसएक्स नाइट1197 सीसी, पेट्रोल11.51 लाख
वेन्यू एस opt टर्बो dct998 सीसी, ऑटोमैटिक11.53 लाख
वेन्यू एसएक्स नाइट ड्यूल टोन1197 सीसी, पेट्रोल12.44 लाख
वेन्यू एसएक्स डीज़ल1493 सीसी, डीजल12.59 लाख
वेन्यू एसएक्स ऑप्शनल टर्बो998 सीसी, पेट्रोल12.65 लाख
वेन्यू एसएक्स ड्यूल टोन डीजल1493 सीसी, डीजल12.80 लाख
वेन्यू एसएक्स ऑप्शनल टर्बो ड्यूल टोन998 सीसी, पेट्रोल13.23 लाख
वेन्यू एसएक्स ऑप्शनल नाइट टर्बो998 सीसी, पेट्रोल13.38 लाख
वेन्यू एसएक्स ऑप्शनल नाइट टर्बो ड्यूल टोन998 सीसी, पेट्रोलजानकारी नहीं है। 

hyundai venue car specifications

 हुंडई वेन्यू कार के इंजन और परफॉर्मेंस की बात करे तो यह कार में तीन इंजन विकल्प आते है।1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इन तीनो विकल्प में 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। और कार के माइलेज की बात करे तो वेरिएंट के आधार पर माइलेज 20 से 24 किमी /लीटर के बीच है।

हुंडई वेन्यू कार को आकर्षक और स्पोटी डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। और कार कई कलर्स में अवेलेबल है। कार के अंदर आराम और सुविधा की बात करे तो विशाल और आरामदायक केबिन है। कई वेरिएंट में सनरूफ का विकल्प भी दिया गया है। कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट /स्टॉप जैसे और भी फीचर्स इसमें दिए गए है।

कार मे मनोरंजन के लिये टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑडियो सिस्टम, 

 एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की कनेक्टिविटी जैसी सुविधा दी गई है। कार में सेफ्टी की बात करे तो रियर पार्किंग सेंसर, रियर केमेरा, एंटी-लोक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स दिए गए है। 

hyundai venue car verient 

हुंडई वेन्यू कार कई तरह के वेरिएंट में उपलब्ध है। जिनमे से प्रत्येक में विभिन्न फीचर्स और इंजन विकल्प दिए गए है। आइये हम आपको कुछ वेरिएंट के बारे में बताते है। 

प्रारभिक वेरिएंटस :

वेन्यू इ: यह वेरिएंट सबसे किफायती वेरिएंट है, जिसमे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमे एंटी -लोक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी  जैसे फीचर शामिल है। 

वेन्यू एस: यह इ वेरिएंट के मुकाबले थोडा अधिक फीचर्स वाला वेरिएंट है, लेकिन फिर भी यह वेरिएंट किफायती विकल्प है। 

मध्य-स्तर के वेरिएंटस:

वेन्यू एस ऑप्शनल /वेन्यू एस ऑप्शनल नाईट : यह वेरिएंट 1.2लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आते है। और अतिरिक्त फीचर्स जैसे अलॉय व्हील्स, फोग लेप्स और क्रूज़ कंट्रोल प्रदान करते है। नाईट वेरिएंट में ब्लैक अलॉय व्हील और इटीरियर एकसेट्स मिलते है। 

वेन्यू एग्जीक्यूटिव टर्बो :यह एक किफायती टर्बोचार्जड विक्लप है। जिसमे 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें वही फीचर्स हो सकते है जो एस ऑप्शन वेरिएंट में मिलते है। 

उच्च -स्तरीय वेरिएंट्स :

वेन्यू एसएक्स/वेन्यू एसएक्स ड्यूल टोन /वेन्यू एसएक्स नाईट /वेन्यू एसएक्स नाईटड्यूलटोन: यह वेरिएंट 1.2लीटर पेट्रोल इंजन या 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है और इनमे अधिक फीचर्स शामिल होते है, जैसे कि बड़े टचस्क्रीन एफोटेन्मेंट सीस्टम, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,और कई एयरबेग्स। 

वेन्यू एसएक्स ऑप्शनल टर्बो /वेन्यू एसएक्स ऑप्शनल टर्बो ड्यूलटोन/ वेन्यू एसएक्स ऑप्शनल नाईट टर्बो/वेन्यू एसएक्स ऑप्शनल नाईट टर्बो ड्यूल टोन : यह  वेरिएंट टॉप -ऑफ-द -लाइन मॉडल है जिनमे 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक या मेनुअली ट्रांसमिसन का विक्लप मिलता है। यह कारो मे वे सभी फीचर्स शामिल होते है जो एसएक्स वेरिएंट में मिलते है। ड्यूल टोन वेरिएंट में डबल कलर्स का बाहरी हिस्सा मिलता है,और नाईट वेरिएंट में ब्लैक अलॉय व्हील और इंटीरियर एक्सेट्स मिलते है। 

FAQ :

 

हुंडई वेन्यू की खासीयत कया है ?

वेन्यू कार मे कई सारे फीचर्स है। जैसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इसमे एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ भी है। साथ ही इसमे कनेक्टेड कार तकनीक है ताकी आप हमेशा कनेक्ट रह सके।

हुंडई वेन्यू कार की माइलेज क्या है ?

हुंडई वेन्यू कार की माइलेज 17.5 से 23.4 किमी प्रती लीटर है। 

हुंडई वेन्यू की ऑन -रोड प्राइज क्या है ?

Hyundai venue car की शुरुआती शोरुम कीमत 7.49 लाख रुपए से शुरु होती है और टॉप मॉडल की कीमत 13.48 लाख तक जाती है। ऑन -रोड कीमत में रोड-टेक्स, बीमा और अन्य चार्जस शामिल हो जाते है, जो शहर के अनुसार अलग-अलग होते है। 

आज का ब्लॉग में हमने आपको हुंदै की वेन्यू कर के बारे में जानकारी दी है। जैसा की उसकी कीमत अलग-अलग वेरिएंट की माइलेज और उसके फीचर्स के बारे में बताइए है।  अगर आपको कार की यह जानकारी पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों को शेयर करें साथ ही इसी तरह की ऑटोमोबाइल की न्यूज़ जानने के लिए हमसे जुड़े रहिए।  

यह भी पढे:

Leave a Comment