Hyundai Inster EV: छोटी लेकिन दमदार इलेक्ट्रिक कार

Hyundai ने अपनी न्यू EV कार का टीजर जारी किया है। इस कार को Hyundai Inster EV नाम मिला है। Hyundai Inster EV मे 355 किलोमीटर की रेंज देखने मिलेगी। साथ ही कई सारे दमदार फीचर्स शामिल है। 

हाल छोटी इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ रही है। कई कार निर्माता कंपनी EV कार को बाजार में उतारा जा रहा है। इस बात को को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी न्यू Hyundai Inster EV का टीजर पेश किया है। इस कार को A-सेग्मेंट सब-कॉम्पैक्ट कैटेगरी में शामिल किया गया है। छोटी लेकिन दमदार फीचर्स वाली यह कार डिजाइन और लुक में काफी अलग है। आइए देखते है, इस कार की सारी जानकारी…

Hyundai Inster नाम कैसे मिला 

हुंडई के मुताबिक इस न्यू इलेक्ट्रिक कार का नाम ‘intimate’ और ‘innovative’ शब्दों को मिलाकर बनाया है। इस का मतलब ‘अंतरंग’ और ‘नवीन’ होता है। इस कार में हमें न्यू डिजाइन और आरामदायक राइडिंग का अनुभव मिलता है। 

hyundai inster ev specifications

FeatureHyundai Inster EV
Body TypeSUV
Seating Capacity5
TransmissionAutomatic
Fuel TypeElectric
Length (mm)3595
Battery Capacity (kWh)(Information Not Available)
Range (km)(Information Not Available)
Power (kW)(Information Not Available)
Torque (Nm)(Information Not Available)
Starting Price (ex-showroom)₹ 9 Lakhs

Hyundai Inster EV Battery & charge option

Hyundai की इस कार में बैटरी का दो ऑप्शन देखने मिलता है। जिसमे 42kWh और 49kWh बैटरी शामिल है। दोनों वेरिएंट में AC चार्जिंग और DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। AC चार्जिंग से कार चार्ज करने पर 10% से 80% चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है। वही DC फास्ट चार्जिंग से मात्र  30 मिनट  बैटरी 10% से 80% चार्ज हो जाती है।

आपको बता दे इस कार में V2L (Vehicle-to-Load) का खास फीचर्स देखने मिलता है। जिसकी बदौलत बैटरी का उपयोग आप घरेलू या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को चलाने में कार सकते है। 

Hyundai Inster EV
Hyundai Inster EV

Hyundai Inster EV engine

बात करे इंजन की तो कंपनी ने इस कार को दो ऑप्शन  के साथ लॉन्च करेगी। जिसमें 42kWh बैटरी वाले वेरिएंट में 71.1 किलोवाट का मोटर मिलेगा, जो 97 Ps का पावर और 147 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

दूसरे ऑप्शन में  49kWh बैटरी शामिल है, जिसमे 84.5 किलोवाट का मोटर मिलता है। यह मोटर 115 Ps का पावर और 147 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Hyundai Inster EV Interior
Hyundai Inster EV Interior

Hyundai Inster EV Range 

हुंडई ने हाल ही में खुलासा किया है। Hyundai Inster EV मे 42kWh बैटरी पैक जिसको एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की WLTP रेंज देखने मिलेगी। साथ ही लॉन्ग रेंज वाले वेरियंट में 49kWh बैटरी पैक जिसको एक बार चार्ज करने पर 355 किलोमीटर WLTP रेंज देखने मिलेगी। 

Hyundai Inster EV Expected Price

भारत मे Hyundai Inster EV की कीमत 11.50-15.00 लाख रुपए तक हो सकती है। आपको बता दे अभी तक भारत मे Hyundai Inster EV के लॉन्च डेट का कोई खुलासा नहीं किया गया। यह कार भारतीय बाजार में लॉन्च होते ही सीधी Tata Punch EV को टक्कर देगी। 

Hyundai Inster EV Launch Date in India

हुंडई अपनी नई इंस्टर ईवी को सबसे पहले कोरिया में लॉन्च करेगी। फिर यूरोप, मध्य पूर्व के साथ एशिया पैसिफिक के देशों में लॉन्च करेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह कार 2026 के जून तक भारत में लॉन्च हो सकती है। लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से कोई घोषणा देखने नहीं मिली है।   

Hyundai का भारत में फ्यूचर प्लान 

हुंडई भारत में कई सारी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान बना रही है। इस प्लान में पहली शुरुआत क्रेटा ईवी को पेश करने पर होगी। कंपनी 2024 अंत तक चेन्नई प्लांट में अपनी पहली ईवी एसयूवी उत्पादन करेगी। इलेक्ट्रिक एसयूवी का समर्थन करने के लिए हुंडई मोटर भारत मे 2030 तक 480 चार्जिंग स्टेशनों निर्माण करेगी। 

Faq

Hyundai Inster EV की रेंज क्या है?

42kWh बैटरी वेरिएंट में 250 किलोमीटर और 49kWh बैटरी वेरिएंट में 355 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलती है।

Hyundai Inster EV की कीमत क्या होगी?

भारत में इसकी कीमत 11.50-15.00 लाख रुपए हो सकती है।

Hyundai Inster EV भारत में कब लॉन्च होगी?

यह कार 2026 के जून तक भारत में लॉन्च हो सकती है।

Hyundai Inster EV में कौन-कौन से बैटरी ऑप्शन हैं?

इसमें 42kWh और 49kWh बैटरी के दो विकल्प उपलब्ध हैं।

Hyundai Inster EV को चार्ज करने में कितना समय लगता है?

AC चार्जिंग से 10% से 80% चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं, जबकि DC फास्ट चार्जिंग से 30 मिनट में 10% से 80% चार्ज हो जाती है।

आज के आर्टिकल में हमने Hyundai Inster EV की कीमत, इंटीरियर,कलर और फीचर्स की जानकारी प्रदान की है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों और परिवार मे जरूर शेयर करें। इस तरह ऑटोमोबाइल न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 

यह भी पढे:

2 thoughts on “Hyundai Inster EV: छोटी लेकिन दमदार इलेक्ट्रिक कार”

Leave a Comment