Yamaha MT 15 V2: तो दोस्तों आज हम यामाहा के सुपर बाइक Yamaha MT 15 V2 के बारे में बात करने वाले है जिसमे आपको आपके वजट में बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार माइलेज के साथ प्रस्तुत किया गया है l
Yamaha MT 15 V2 Features (फीचर्स)
आपको बता दें की इसकी फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन निम्नलिखित दिया गया है l
- आपको बता दें की इसको कुल 8 कलर आप्शन के साथ लांच किया गया है l
- इस मोटर साइकिल के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है तथा इसमें ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम देखने को मिलेगा l
- इसमें डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है और इसमें डिजिटल इन्स्त्रुम्नेट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर दिया गया है l
- इसकी हेड लाइट तथा तेल लाइट सभी LED लाइट में दिया गया है l
Yamaha MT 15 V2 Engine (इंजन)
अब बात करते है इसके इंजन के बारे में तो इसमें आपको 155cc का दमदार इंजन दिया गया है जोकि 1000 RPM पर 18.1 bhp की अधिकतम पॉवर तथा 7500 RPM पर 14.1 Nm की अधिकतम टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है l आपको बता दें की इसमें आपको 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है l आपको बता दें की इसकी टॉप स्पीड 130 Km/h की है l
Yamaha MT 15 V2 Mileage (माइलेज)
आपको बता दें की Yamaha ने इसको खुबसूरत लुक के साथ साथ इसमें दमदार माइलेज भी दिया है l आपको बता दें की इसमें 46 Km/l का माइलेज देखने को मिल जायेगा l आपको बता दें की इसकी फ्यूल टैंक 10 लीटर है l
Yamaha MT 15 V2 Price (कीमत)
आपको बताते चलें की Yamaha MT 15 V2 को कुल 3 वैरिएंट के साथ मार्केट में लांच किया गया है जिसमे इसके अलग-अलग कीमत निर्धारित है l आपको बता दें की इसकी सुरुआती एक्स-शोरूम कुमत रु.1,70,583 से सुरुआत होती है l
यह भी पढ़िए :- TVS की सुपर बाइक 312cc के दमदार इंजन तथा बेहतरीन माइलेज के साथ, चाहने वालों के ख़ुशी का ठिकाना न रहा !
यह भी पढ़िए :- Bajaj की सुपर बाइक के कीमत में आया बदलाव शानदार माइलेज तथा बेहतरीन फीचर के साथ !
यह भी पढ़िए :- Bajaj की बेहतरीन और शानदार माइलेज के साथ लांच हुई न्यू बाइक 200 सीसी के दमदार इंजन में !