TVS Apache RTR 310: आ गया चाहने वालो के लिए बड़ी खुसखबरी TVS लेकर आ गया अपना सुपर बाइक 312cc के दमदार इंजन तथा बेहतरीन माइलेज के साथ हुआ लांच l आज हम इस पोस्ट में इसके सभी प्रकार के डिटेल्स देने वाले है l
TVS Apache RTR 310 Features (फीचर्स)
चलिए दोस्तों सुरुआत करते है इसके फीचर्स की तो इसमें आपको कुल 3 कलर आप्शन देखने को मिल जायेगा l इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा और इसमें ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम देखने को मिलेगा l इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है l
TVS Apache RTR 310 Engine (इंजन)
आपको बता दें की TVS Apache RTR 310 में आपको 312cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा जोकि 9700 RPM पर 35.08 bhp की अधिकतम पॉवर तथा 6650 RPM पर 28.7 Nm की अधिकता टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है l आपको बता दें की इसमें आपको 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा और इसकी टॉप स्पीड 160 Km/h की है l
TVS Apache RTR 310 Mileage (माइलेज)
अब बात करते है इसके म्लेअगे की तो इसमें आपको कोई खास माइलेज नही देखने को मिलेगा l यह एक सुपर बाइक है जिससे इसकी माइलेज बहुत कम देखने को मिल सकता है l आपको बता दें की इसमें 30 Km/l का माइलेज दिया गया है l इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है l
TVS Apache RTR 310 Price (कीमत)
आपको बता दें की इस मोटरसाइकिल में आपको कुल 5 वैरिएंट देखने क मिलेगा जिसमे सबकी कीमत अलग-अलग है l आपको बता दें की इस मोटर साइकिल की एक्स शोरूम कीमत रु.2,39,990 है l
यह भी पढ़िए :- Bajaj की सुपर बाइक के कीमत में आया बदलाव शानदार माइलेज तथा बेहतरीन फीचर के साथ !
यह भी पढ़िए :- हाल ही में लांच हुई Yamaha की यह बाइक 60 Km/l के दमदार माइलेज तथा 149 cc के दमदार इंजन के साथ
यह भी पढ़िए :- Yamaha की सुपर बाइक 155 cc के दमदार इंजन तथा 50+ माइलेज में जाने क्या है इसकी कीमत !