Today Gk Question
सामान्य ज्ञान
1. हिन्दू महासभा के संस्थापक थे-
(A) मदनमोहन मालवीय
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) लाल लाजपत राय
(D) राजा राममोहन राय
Answer ⇒【(A) मदनमोहन मालवीय 】
2. स्तंभ I के साथ स्तंभ II को सुमेलित कीजिए एवं अपने सही उत्तर को निम्न कूटों में से चुनिये।
स्तंभ I
(a) सत्यशोधक समाज
(b) राधास्वामी सत्संग
(c) प्रार्थना समाज
(d) यंग बेंगाल
स्तंभ II
1. ज्योतिबा फूले
2. शिव दयाल
3. आत्माराम पांडुरंग
4. हेनरी विवियन डिरोजियो
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 1 2 4 3
(D) 2 1 3 4
Answer ⇒【(A) 1 2 3 4 】
3. निम्न बौद्धिक स्थलों में से किसमें संरचनात्मक स्थापत्य है ?
(A) कार्ली
(B) अजंता
(C) नासिक
(D) नागार्जुनकोंडा
Answer ⇒【(B) अजंता 】
4. निम्न कथनों की विवेचना कीजिए।
अभिकथन (A): अशोक 269 ई. पू. में कलिंग युद्ध में विजयी हुए।
कारण (R) : कलिंगवासियों की दुर्दशा ने उन्हें बहुत उदास किया।
कथनों में से-
(A) (A) एवं (R) दोनों सही है एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(D) (A) मलत है, किन्तु (R) सही है
Answer ⇒【(D) (A) मलत है, किन्तु (R) सही है 】
5. भगवान बुद्ध ने पहला धर्मप्रचार कहाँ किया था ?
(A) गया
(B) सारनाथ
(C) पाटलिपुत्र
(D) वाराणसी
Answer ⇒【(B) सारनाथ 】
6. वह राज्य जो ‘भारत का चीनी का कटोरा’ कहलाता है, है-
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer ⇒【(A) उत्तर प्रदेश 】
7. थार मरुभूमि है-
(A) गुजरात में
(B) राजस्थान में
(C) पंजाब में
(D) बिहार में
Answer ⇒【(B) राजस्थान में 】
8. टीन खनिज का भंडार किस राज्य में है ?
(A) झारखंड
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) राजस्थान
Answer ⇒【(A) झारखंड 】
9. निम्नलिखित में से किसको महाभियोग बिना ही हटाया जा सकता है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति को
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(C) किसी राज्य के राज्यपाल को
(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को
Answer ⇒【(C) किसी राज्य के राज्यपाल को 】
10. भारत का संविधान देश को …….. के रूप में व्यक्त करता है।
(A) राज्यों के एक संध
(B) एक महासंघ
(C) एक एकात्मक राज्य
(D) एक परिसंघ
Answer ⇒【(A) राज्यों के एक संध 】
11. भारत के राष्ट्रपति लोकसभा में एंग्लो-भारतीय सम्प्रदाय से कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं ?
(A) दो
(B) पाँच
(C) दस
(D) बारह
Answer ⇒【(A) दो 】
12. किसी बिल को लेकर संसद के दोनों सदनों में मतभेद होता है, तो इस गतिरोध का हल किया जाता है-
(A) दोनों सदनों के एक संयुक्त बैठक द्वारा
(B) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(C) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
(D) इस उद्देश्य के लिए गठित एक विशेष सभा द्वारा
Answer ⇒【(A) दोनों सदनों के एक संयुक्त बैठक द्वारा 】
13. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हैं-
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के उप-राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) भारत के महान्यायवादी
Answer ⇒【 (C) लोकसभा के अध्यक्ष】
14. एक विशेष दिन पर लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं ?
(A) 15
(B) 20
(C)25
(D) सीमाहीन
Answer ⇒【(B) 20 】
15. जब भारत के राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति के दोनों कार्यालय शून्य हैं, तो उनके कार्यों को कौन सम्पन्न करते हैं ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) लोकसभा के अध्यक्ष
Answer ⇒【(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश 】
16. निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन-सा भारत के संचय में अधिक प्रदान करता है ?
(A) जनक्षेत्र
(B) पारिवारिक क्षेत्र
(C) सामूहिक क्षेत्र
(D) निजी क्षेत्र
Answer ⇒【(B) पारिवारिक क्षेत्र 】
17. अधिकतम विदेशी विनिमय का उपार्जन……का निर्यात द्वारा हुआ है।
(A) अभियांत्रिकीय वस्तुओं
(B) रत्न एवं जवाहरात
(C) खनिजों
(D) चाय
Answer ⇒【(B) रत्न एवं जवाहरात 】
18. ‘मिश्रित अर्थनीति’ पद का अर्थ है-
(A) भारी एवं कुटीर उद्योग के सह-अस्तित्व
(B) प्रतिवेशी देशों को सहायता प्रदान करना
(C) औद्योगिक विकास में विदेशों के साथ सहयोगिता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒【(D) इनमें से कोई नहीं 】
19. ‘व्यापार का संतुलन’ पद का संदर्भ है-
(A) आयातों एवं निर्यातों में अंतर
(B) सम्पत्तियों एवं दायित्वों में अंतर
(C) आंतरिक एवं वाह्य व्यापार में अंतर
(D) आंतरिक ऋण एवं वाह्य ऋण में अंतर
Answer ⇒【(A) आयातों एवं निर्यातों में अंतर 】
20. जब भुगतानों का संतुलन स्थिति एक लम्बी अवधि तक गम्भीर होती है, तब भारत को बलपूर्वक करना पड़ता है-
(A) आयातों पर रोक लगाना पड़ता है
(B) निर्यातों में असाधारण वृद्धि करनी पड़ती है
(C) विदेशी पर्यटकों की एक वृहत् संख्या को आकर्षित करनी पड़ती है।
(D) विदेशों से भारी कर्जा एवं उधार लेनी पड़ती है
Answer ⇒【(A) आयातों पर रोक लगाना पड़ता है 】
सामान्य विज्ञान
21. यद्यपि शरीर से ऊष्मा निरन्तर निकलती रहती हैं फिर भी शरीर का ताप नहीं गिरता, इसका क्या कारण है?
(A) रक्त का सारे शरीर में परिभ्रमण
(B) श्वासोच्छवास से ऊष्मा मुक्त होती है
(C) सूर्य से ऊष्मा का निरन्तर अवशोषण होता रहता है
(D) गर्म भोजन नियमित रूप से खाया जाता है
Answer ⇒【(A) रक्त का सारे शरीर में परिभ्रमण 】
22. एक क्रियाशील पेशी रक्त को देती है-
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) ग्लूकोज
Answer ⇒【(A) कार्बन डाइऑक्साइड 】
23. प्रवाल (Coral) क्या है ?
(A) एक वन काष्ठ
(B) एक समुद्री जीव
(C) एक जड़ी-बूटी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒【(B) एक समुद्री जीव 】
24. ‘पारिस्थितिकी’ (Ecology) संबंधित है-
(A) अस्थि-पंजरों से
(B) कीट-पतंगों से
(C) जीव व पर्यावरण के सह-संबंधों से
(D) मौसम से
Answer ⇒【(C) जीव व पर्यावरण के सह-संबंधों से 】
25. दाँतों तथा हड्डियों में पाए जाने वाले तत्व हैं-
(A) पोटैशियम, कैल्सियम
(B) कैल्सियम, मैग्नीशियम
(C) कैल्सियम, फॉस्फोरस
(D) फॉस्फोरस, सल्फर
Answer ⇒【(C) कैल्सियम, फॉस्फोरस 】
निष्कर्ष
ये थे कुछ आज के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न, जिनके जवाब जानकर आप अपनी ज्ञान को मजबूती से बढ़ा सकते हैं। ज्यादा सीखने के लिए नियमित रूप से सामान्य ज्ञान की अद्यतन करते रहें।
नोट: यह प्रश्न केवल सामान्य ज्ञान के उद्देश्य से हैं और उनके उत्तर की पुष्टि आधिकारिक स्रोतों से करें।
READ MORE…
- RPF Constable New Bharti 2023: रेलवे के द्वारा कक्षा 10वीं पास महिला तथा पुरुष दोनों ही विद्यार्थियों के लिए आरपीएफ कांस्टेबल पदों पर होने वाली है 9000 से अधिक पदो पदो पर बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन
- Realme Narzo N55: सबसे सस्ता फोन आपकी रेंज में अब तक का बेस्ट क्वालिटी का फोन हुआ लॉन्च मैंने खुद किया एक्सपीरियंस Realme Narzo N55।
- Gadar 2 Release Date: 1000 करोड़ से अधिक कमाएगी “GADAR 2” जानिए कब होगी यह धमाकेदार फिल्म की रिलीज
- Indian Post Office New Recruitment 2023: 30041 पदों पर निकली बंपर भर्ती इस प्रकार यहां DIRECT LINK से करे आवेदन।