Bajaj Pulsar RS 200 : हेल्लो दोस्तों बजाज की सुपर बाइक Bajaj Pulsar RS 200 की बात करते है l इसमें आपको अपने कीमत में सुपर बाइक देखने को मिल सकता है l आज हम इस पोस्ट में इसमें मिलने वाले सभी प्रकार के जानकारी देने वाले है l
Bajaj Pulsar RS 200 Features (फीचर्स)
आपको बता दें की इसको 3 कलर आप्शन के साथ लांच किया गया है l इसमें आपको डिजिटल इन्त्रुमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, गोजोतल ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स देखा गया है l आपको बता दें की इसमें ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है और इसके दोनों पहिया में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा l

Bajaj Pulsar RS 200 Engine (इंजन)
Bajaj Pulsar RS 200 के इंजन की बात किया जाये तो इसमें आपको 199.5cc का दमदार इंजन देखने को मिलेगा जोकि 9750 RPM पर 24.1 bhp की अधिकतम पॉवर और 8000 RPM पर 18.7 Nm की अधिकतम टार्क पैदा करता है l आपको बता दें की इसकी टॉप स्पीड 140.8 Km/h की है l आपको बताते चलें की इसमें आपको 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिल जायेगा l
Bajaj Pulsar RS 200 Mileage (माइलेज)
Bajaj Pulsar RS 200 एक सुपर में गिनती किया जाता है तो इसमें आपको 35 Km/l का माइलेज देखने को मिल जायेगा l आपको बता दें की इसकी फ्यूल टैंक 13 लीटर की है l
Bajaj Pulsar RS 200 Price (कीमत)
इस मोटर साइकिल को मिड रेंज के कीमत में लांच किया गया है l आपको बता दें की इसकी एक्स-शोरूम कीमत रु.1.84,744 से सुरुआत की गयी है l आपको बता दिया जाये की यह बाइक आपको रु.2,10,890 के लगभग में देखा जा सकता है l